डॉ आर्दश काबरा जी ने चेन्नई मे स्थित Apollo Hospitals, से जनरल सर्जरी मे DNB, पूरी कि है उसके बाद इन्होने बैंगलोर मे स्थित Jain Institute of Vascular Sciences (JIVAS). से
Dr K R Suresh, के मार्गदर्शन मे Peripheral Vascular Surgery. मे DNB super specialty कि training की।
डॉ आर्दश काबरा जी इस कोर्स को पुरा करने वाले अखिल भरतीय पहले बैच के थे। सुपर स्पेशिलिटी ट्रेनिंग के बाद इन्होने Salzburg, Austria मे स्थित Paracelsus Private Medical University से Prof. Thomas Hölzenbein
के नेतृत्व मे एडवांस और जटिल वैस्कुलर सर्जिकल रिकंस्ट्रक्शन के लिए प्रशिक्षण लिया। ऑस्ट्रिया से advanced training के बाद गुडगाव मे स्थित मेदांता द मेडिसिटी मे Peripheral Vascular and
Endovascular Sciences की Division मे एक सलाहकार के रूप मे कार्य किया है।
डॉ आर्दश काबरा पिछले 6 साल से जयपुर मे अपनी नियमित सेवाये दे रहे है। हमारा यह मानना है कि राजस्थान के किसी भी
Peripheral Vascular से पिडित व्यक्ति का प्रदेश से बाहर जाने का कोई कारण ना हो। अपेक्स हॉस्पिटल मालवीय नगर मे आज हर Peripheral Vascular disease का विश्व स्तरीय ईलाज दिल्ली या बम्बई के मुकाबले किया जाता है।
Add - Pinkcity Super Speciality Clinic, 90/34 Ground Floor, Off Madhyam Marg, Mandir Marg, Mansarovar Jaipur
For Appointment Contact:- Anita - +91 9799521471
Timing - 06.00pm - 08.00pm
E-mail: - aadarsh61@yahoo.com